WELCOME TO
Oudh Bar Association

अवध बार एसोसिएशन की स्थापना 19 मई 1901 को हुई थी।अवध बार ऐसासिएशन के 120 वर्षो के गौरवशालीअतीत को जानने समझने के लिए हमें सर्व प्रथम अवध के इतिहास एवं उच्च न्यायालय लखनऊ (चीफ कोर्ट ऑफ अवध) के इततिहास पर सम्यकदृष्टि डालनी होगी। इसलिए इस आलेख को तीन खण्डो में संजोयाजा रहा है।
अवध का इतिहास अनादिकाल से है।यहाँ के राजा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम थे, जिन के पूर्वजों ने ही अवध की स्थापनाकी थी। श्रीराम के 121 पूर्वजों और वंशजों का वर्णन लखनऊ स्थित राजकीय संग्रहालय में सुरक्षित है । यहाँ प्रदर्शित राजकीय चिन्ह श्रीराम जी के युग के ही हैं। लखनऊ की स्थापना श्रीरामजी के अनुज वीर पुरूष श्री लक्ष्मण ने की थी। एक अन्य मान्यता के अनुसार लखनऊ की स्थापना महाराजा लाखन पासी द्वारा की गयी थी, जो 11वी सदी के सरदार थे।


Read More
Upcoming Events













we are ready to receive

your call

+91 829 936 2599

Our valuable Governing Committee